बाजार > शेयर बाजार > Ola Electric Share Price: हाई से 70% तक टूट गया OLA का शेयर; ₹50 से नीचे आया भाव; जानें गिरावट की वजह
ताजा खबरें
बाजार
शेयर बाजार
Ola इलेक्ट्रिक कंपनी की स्थापना भाविश अग्रवाल ने की थी। वह इसके फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं। Ola इलेक्ट्रिक ने 2021 में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया।
जतिन भूटानी
Last Updated- March 17, 2025 | 12:17 PM IST
Ola Electric Share Price: ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में हफ्ते के पहले दिन बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर सोमवार (17 मार्च) को इंट्राडे ट्रेड में 6% से ज्यादा गिर गए। इस गिरावट के साथ छह महीने पहले लिस्ट हुई ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 50 रुपये से नीचे आ गए हैं।
ओला इलेक्ट्रिक का शेयर आज बीएसई पर ₹50 प्रति शेयर पर खुला। शेयर ने इंट्राडे में ₹50.16 प्रति शेयर का हाई स्तर और ₹46.94 प्रति शेयर का न्यूनतम स्तर छुआ। सुबह 11:32 बजे ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 6.11% की गिरावट लेकर 47.45 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।
ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में गिरावट की वजह
ओला इलेक्ट्रिक की वाहन रजिस्ट्रेशन एजेंसी रोस्मेर्टा डिजिटल सर्विसेज (Rosmerta Digital Services) ने शनिवार को कहा कि वह ओला की सब्सिडियरी ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ दिवालियापन कार्यवाही शुरू करने जा रही है।
कंपनी ने रेगुलेटरी फाईलिंग में कहा कि ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के ऑपरेशनल क्रेडिटर रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज लिमिटेड ने दिवाला और दिवालियापन संहिता, 2016 (आईबीसी) की धारा 9 के तहत याचिका दायर की है।
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की बेंगलुरु बेंच के पास दायर की गई है। इसमें दावा किया गया है कि ऑपरेशनल क्रेडिटर द्वारा प्रदान की गई सेवाओं के लिए पेमेंट में चूक हुई है। इस आधार पर याचिका में ओला इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट के खिलाफ कॉर्पोरेट दिवाला समाधान प्रक्रिया (सीआईआरपी) शुरू करने का अनुरोध किया गया है।
ओला इलेक्ट्रिक ने क्या कहा?
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने कहा कि उसने उचित कानूनी सलाह ली है और लगाए गए आरोपों का दृढ़ता से विरोध करती है। कंपनी ने कहा कि वह “अपने हितों की रक्षा करने और इस मामले में दावों को चुनौती देने के लिए सभी आवश्यक और उचित कदम उठाएगी।”
इससे पहले ओला ने पिछले महीने कहा था कि वः लागत कम करने और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की एफिशियंसी बढ़ाने के लिए अपनी एजेंसियों….रोसमेर्टा डिजिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और शिमनीत इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौते की शर्तों पर फिर से बातचीत कर रही है।
कैसे थे ओला इलेक्ट्रिक के Q3 नतीजे?
सॉफ्टबैंक द्वारा समर्थित इस कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में ₹564 करोड़ ($64.51 मिलियन) का घाटा दर्ज किया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह ₹376 करोड़ था। संख्या के आधार पर Ola इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचने वाली कंपनी है, लेकिन बजाज ऑटो और TVS मोटर जैसी पारंपरिक कंपनियों द्वारा नए मॉडल्स के लॉन्च के चलते इसकी बिक्री में गिरावट आई है। ये कंपनियां ऐसे मॉडल ला रही हैं, जिनकी कीमतें Ola के स्कूटरों के लगभग बराबर हैं।
बता दें कि Ola इलेक्ट्रिक कंपनी की स्थापना भाविश अग्रवाल ने की थी। वह इसके फाउंडर और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं। Ola इलेक्ट्रिक ने 2021 में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया और तब से अलग-अलग मॉडलों के साथ बाजार में अपनी उपस्थिति मजबूत की है।
First Published - March 17, 2025 | 12:11 PM IST
संबंधित पोस्ट
आज का अखबार
Bain Capital की 18% हिस्सेदारी खरीद से मणप्पुरम फाइनैंस के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर
आज का अखबार
सेबी ने 70,000 भ्रामक सोशल मीडिया पोस्टों की खबर ली
आज का अखबार
NSE ने शेयर ट्रांसफर प्रक्रिया को आसान और तेज बनाया, अब एक हफ्ते में पूरा होगा काम
आज का अखबार
Share Market में धमाल! सेंसेक्स और निफ्टी में जबरदस्त तेजी, चार साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त
आपका पैसा
PM Kisan e-KYC: इस तरह ऑनलाइन करें प्रक्रिया पूरी, वरना रुक सकती है अगली किस्त
अंतरराष्ट्रीय
ट्रंप सरकार का सख्त रुख, 5.3 लाख प्रवासियों का लीगल स्टेटस होगा रद्द
अंतरराष्ट्रीय
लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर आग से हड़कंप, भारत की 37 उड़ानें प्रभावित; यात्रियों को हुई परेशानी
आपका पैसा
Share Market के नाम पर नोएडा के व्यापारी से ₹1.15 करोड़ की ठगी, लेकिन आप कैसे इससे बच सकते हैं? एक्सपर्ट से समझें
अर्थव्यवस्था
Sovereign Gold Bond: सोने की कीमतों में उफान ने बढ़ाया सरकार का सिरदर्द, देनदारी बढ़कर 1.15 लाख करोड़ रुपये पर पहुंची!
आपका पैसा